बोर्ड परीक्षा (2023) हेतु विशेष काउंसलिंग कार्यक्रम
डूंगर सिंह बिष्ट अगर इंटर कॉलेज टांडी पोखराण में आज बोर्ड परीक्षार्थियों हेतु विशेष काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य श्री एसके दीक्षित जी ने बच्चों को तनाव रहित परीक्षा में सम्मिलित होने के विभिन्न जानकारियां साझा की, तथा आने वाले परीक्षा में अच्छे अंक लाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की. कार्यक्रम का संचालन करते हुए काउंसलिंग एवं परामर्श समिति के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश गिरी ने अपने संबोधन में परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के दौरान तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत किन-किन बिंदु पर हमें ध्यान देना है तथा क्या-क्या सावधानियां हमें रखनी है इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की. कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में कैसे अधिकतम अंक प्राप्त करें तथा हमें बिना तनाव के परीक्षा में सम्मिलित होना है उसके लिए हम क्या क्या सावधानियां रखें. कार्यक्रम में उपस्थित मोहम्मद जुनेद जी ने परीक्षा के दौरान क्या- क्या सावधानियां विद्यार्थियों को रखनी चाहिए इस पर चर्चा की. इस अवसर पर श्रीमती हिमानी जोशी व कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश गिरी ने किया तथा समापन प्रधानाचार्य जी ने किया.
डॉक्टर दिनेश गिरी मीडिया प्रभारी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

