जम्मू कश्मीर में फिर उत्तराखंड का बेटा शहीद

ख़बर शेयर करें

पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत कोटद्वार के बीरोंखाल विकासखंड के पसोल गांव निवासी राइफलमैन 30 वर्षीय दीपेंद्र सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।

शुक्रवार देर शाम सेना की ओर से उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्यके पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के बीरोंखाल विकासखंड
के पसोल गांव निवासी 30 वर्षीय दीपेंद्र सिंह रावत पुत्र राजेंद्र
सिंह रावत भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल में बतौरराइफलमैन अपनी सेवाएं दे रहे थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी। जहां बीते रोज ड्यूटी के दौरान वह शहीद
हो गए हैं। शुक्रवार देर शाम को सेना की ओर से दीपेंद्र के
परिजनों को उनकी शहादत की जानकारी दी गई, जिसके बाद
से घर में कोहराम मचा हुआ है। शहीद दीपेंद्र का पार्थिव शरीर
शनिवार तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। बताया
गया है कि शहीद दीपेंद्र अपने पीछे दो साल के मासूम बेटे के
साथ ही भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page