रामगढ़ में समाजसेवियों ने बांटा सामान

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। रामगढ़ ब्लॉक सतबुंगा, दुत्कानेधार, खपराड के विद्यालयों में समाजसेवियों ने बच्चों को खाद्य सामग्री बांटी। समाजसेवी हेमंत गोनिया व वंश गोनिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से खाद्य सामग्री बांटी जा रही थी। लगातार क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में सामग्री बांटी। कहा लगभग 2 हजार बच्चों को सामग्री दी गई। कहा कि आगे फिर ऐसे ही अभियान चलाकर बच्चों को सामग्री बांटेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार, विनोद कुमार, रितु वर्मा, कमला बिष्ट, दीपक, गीता बिष्ट, सुरेश पंत ने उनका आभार जताया और उज्वल भविष्य की कामना की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page