स्कूल में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा सामान

ख़बर शेयर करें

समाजसेवी हेमंत गोनिया दिग्विजय सिंह देव सचिव कृषि उत्पादन मंडी हल्द्वानी नैनीताल प्रदीप तिवारी तिवारी टूरिस्ट होटल अतुल बिष्ट के सहयोग से भीमताल विधानसभा के ग्राम सभा रोशेल में संकुल के सभी प्राइमरी जूनियर स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता हर वर्ष होती है है जिसके लिए सरकार से पर्याप्त बजट नहीं मिलता इसलिए इन बच्चों के लिए इनका मनोबल बढ़ाने के लिए 100 बच्चों के लिए बिस्किट 100 चॉकलेट 100 पानी की बोतले 100 फ्रूटी 100 चॉकलेट 100 पेंसिल 100 दान की जा रही है समाजसेवी लोगों ने इसी वर्ष खेल महाकुंभ व उदयीमान खेल महोत्सव 15 अगस्त में 600 लोगों को भोजन चॉकलेट बिस्कुट फ्रूटी पानी की बोतले मिठाई भी बांटी गई थी समाजसेवी लोग समय-समय पर सरकारी स्कूलों में मदद करते रहते हैं हर वर्ष यही उनका संकल्प है आप भी समाज हित पर इस मुहिम संग जुड़ सकते हैं और इन गरीब बच्चों के लिए दान कर सकते हैं मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क करें यह प्रतियोगिता है दिनांक 29 9 2022 व 30 9 2022 को खेली जाएंगी आप भी इस पर भागीदार बन सकते हैं इन बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए यही एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य है

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page