तलवारों से समाजसेवी भुवन पोखरिया पर हमला

ख़बर शेयर करें

सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पोखरिया पर रविवार शाम जंगल में स्कार्पियो सवार चार अज्ञात बदमाशों ने तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान वह परिवार संग कार से घर की ओर जा रहे थे। पोखरिया ने आरोप लगाया कि उन्हें व पत्नी-बेटी को जान से मारने की कोशिश की गई।

हमले में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जान बचाकर वह चोरगलिया थाने पहुंचे, जहां उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भुवन पोखरिया ने बताया कि वह रविवार को अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ कार से हल्द्वानी आए थे। शाम करीब साढ़े छह बजे वह वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच दानीबंगर के पास सुनसान इलाके में एक स्कॉर्पियो सवार चार अज्ञात युवकों ने उनकी कार को रोका और हाथों में तलवार लिए सीधा जानलेवा हमला कर दिया। कार का शीशा नहीं खोलने पर बदमाशों ने तलवारों से शीशे तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि हमले में पत्नी के गले में हल्की चोट भी आई है। बदमाशों से बचने के लिए किसी तरह पोखरिया ने कार थाने की ओर दौड़ाई। चोरगलिया थाने में पहुंचकर पुलिस वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने फेसबुक लाइव कर सार्वजनिक रूप से जानकारी दी। आरोप लगाया कि अवैध खनन के खिलाफ वह लगातार आवाज उठा रहे हैं। जिस कारण रंजिशन उन पर हमला किया गया है। वीडियो में आरोप लगाया कि 10 दिन पूर्व एसएसपी और डीजीपी को भी मामले से अवगत कराया और सुरक्षा मांगी लेकिन उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page