राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में 14 सिटर छोटे ट्रैवलर भी यात्री बस की तरह चल सकेंगे। परिवहन विभाग ने हल्के मोटर मार्ग (एलवीआर) पर 14 सिटर छोटी बसों के लिए रास्ता खोल दिया। पौड़ी आरटीओ जोन से इसकी शुरूआत हो रही है।
परिवहन कंपनियों को एलवीआर के लिए छोटी बसों के लिए स्टेज कैरेजे परमिट के लिए आवेदन के लिए कहा है। इन रूट पर ठेका परमिट वाली नौ सिटर टैक्सी का संचालन पहले ही शुरू किया जा चुका है। गढ़वाल मंडल की सबसे बड़ी निजी मोटर कंपनी जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि इस फैसले से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भी परिवहन सेवाएं शुरू की जा सकेंगी।मिनी बस संचालन के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण काफी पहले निर्णय ले चुका है। लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं हो पा रहा था। कुछ समय पहले जीएमओयू के कुछ पर्वतीय टैक्सी सर्विस की शुरूआत करने पर परिवहन विभाग हरकत में आया। पटवाल ने कहा कि सवारियों की कमी के कारण कई रूट पर बडी बसें चलाना घाटे का सौदा साबित हो रहा है। हाल में राज्य के कई क्षेत्रों में सरकार ने गांवों को जोड़ने के लिए एलवीआर बनाए हैं। पर इन पर वाहन संचालन की विधिवत अनुमति न होने के कारण लोगों को सस्ती परिवहन सेवाएं नहीं मिल पा रही थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

