रामनगर में घर में सोए युवक को बाहर बुलाकर मारी गोली, मौत

ख़बर शेयर करें

गांव लूटाबड़ में रविवार तड़के एक युवक की घर से बुलाकर कुछ दूरी पर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने कोतवाली के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने देर शाम गांव के ही इरफान और साबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर ढेला चौकी इंचार्ज रविंद्र राणा, महिला दरोगा मनीषा को लाइन हाजिर कर दिया है।

शहर से दो किमी दूर गांव लूटाबड़ निवासी 24 वर्षीय अरविंद चौधरी उर्फ पप्पी सागर पुत्र स्व. छत्रपाल घर पर सोया था। परिजनों के अनुसार पप्पी के मोबाइल पर रविवार सुबह 453 बजे फोन आया। नींद में होने के कारण वह फोन नहीं उठा पाया। पांच बजे घर के बाहर चार-पांच युवक एक तिरपाल वाली जिप्सी में पहुंचे। एक युवक ने घर में आकर पप्पी को जरूरी काम से बाहर जाने को कहा। उसके जाने के कुछ देर बाद पांच से छह राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जब परिवार के लोग बाहर निकले तो घर से 250 मीटर दूर वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसे गांव के लोगों के साथ सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सीने, आंख और हाथ में कुल तीन गोलियां लगीं थीं।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page