कारगिल शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग के पिछले एक दशक से बदहाल होने के चलते ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधियों ने किया एक दिवसीय अनसन, मांग पूरी ना होने पर बड़े स्तर पर आन्दोलन तथा कोर्ट जाने का लिया निर्णय

ख़बर शेयर करें

गरमपानी – गरमपानी से बेतालघाट को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग पिछले 10 वर्षो से बदहाल पड़ा हुआ है, जिससे इस मार्ग रोजना कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है जिसके चलते आज बेतालेश्वर सेवा समिति जे अध्यक्ष राहुल अरोरा तथा बेतालघाट के लोगो टॉग आज पास के ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने 1 दिवसीय अनशन किया गया ।
जिसमें बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा ने कहा कि कारगिल शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग की स्थिति अत्यन्त ही जीर्ण अवस्था में पहुंच गई है, जिस कारण बेतालघाट के विकास की जीवन रेखा कहीं जाने वाली इस सड़क में आम आवागमन लगभग बन्द सा हो गया है वही इस सड़क में लगभग दो दर्जन से भी अधिक गांव के लोग काश्तकारी से जुड़े हैं जो खराब सड़क के चलते अपनी उपज को मण्डी तक नही पहुँचा पा रहे है। वहीं नैनीताल के अलावा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ आदि स्थानों से भी आम लोगों एवं पर्यटकों के लिए दिल्ली एवं देहरादून आदि स्थानों पर जाने के लिए यह सड़क मार्ग के रूप में प्रयोग करते हैं लेकिन वर्तमान में इस मोटर मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे बने हुवे है जिस कारण इस मार्ग में अब वाहनों की आवाजाही बन्द सी हो गयी है जिसमे केवल भारी वाहन का आवागमन बचा हुआ है।

वही बेतालघाट के लोगो द्वारा कहा गया कि अगर आज अनशन के बाद इस सड़क के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है तो सभी ग्रामीणों द्वारा इस मार्गों को लेकर कोर्ट की शरण ली जाएगी तथा अनशन को लगातार जारी रखा जाएगा।

इस दौरान बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा, दीप रेखाडी, रमेश चंद्र तिवारी, हरीश सिंह, ममता देवी, जानकी लोहिया, विमला देवी, राजेन्द्र सिंह, पंकज गोस्वामी, विपिन चंद्र, गौरव पाण्डेय, लक्ष्मी नारायण, नवीन चंद्र, शेखर दानी, केवला नाथ, जगदीश पन्त, दीपक सिंह, रमेश चंद्र उप्रेती इत्यदि लोग शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page