श्यामखेत कुंण जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की मांग

ख़बर शेयर करें

भवाली। एक साल से कुंण श्यामखेत-कुंण मोटर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। मार्ग में जगह-जगह मलवा आया हुआ है। पुल क्षतिग्रस्त है। वही सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील है। लेकिन लोनिवि द्वारा सड़क को दुरूस्त करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।
पूर्व प्रधान व वर्तमान ग्राम प्रधान पति प्रदीप साह ने बताया कि पिछले एक वर्ष से 6.5 किमी लम्बा श्यामखेत-कुंण मोटर मार्ग जर्जर अवस्था में है। मोटर मार्ग में जगह-जगह मलवा आया हुआ है, पुल क्षतिग्रस्त है, तल्ला कुंण में सड़क ही बह गई है। वही सड़क कीचड़ में तब्दील है। जिससे मार्ग में चलना दूभर हो गया है। मार्ग में चलने में आए दिन दुर्घटना का भय सता रहा है। उन्होंने कई बार लोनिवि के अधिशासी अभियंता से सड़क को दुरुस्त करने को कहा गया। लेकिन उनके द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। नतीजन ग्रामीण पलायन की सोचने लगे है। ग्रामीणों की बेहतरी के लिए उन्होंने जल्द से जल्द मोटरमार्ग को दुरूस्त करने की मांग की है। जेई कमल पाठक ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों पूर्व ही इस मोटरमार्ग का जार्च मिला है। फिलहाल मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page