श्यामखेत डी एस एस पाल स्कूल में ध्वजारोहण कर छात्रों किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

भवाली श्यामखेत: आज 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य मे डी० एस० एस० पाल पब्लिक स्कूल श्यामखेत में महात्मा गॉंधी/लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ऐरो फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हितेश शाह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती इंद्रा जोशी, प्रधानाचार्य श्री आशीष पाण्डे के द्वारा ध्वजारोहण कर गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया. इस उपलक्ष्य पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती इंद्रा जोशी ने बच्चों को स्वच्छता सपथ दिलवायी. इस मौके पर ऐरो फाउंडेशन द्वारा हमारे त्यौहार हमारी संस्कृति के तहत हरेले पर्व के उपलक्ष्य में हुवी ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री इंद्रा जोशी, ऐरो फाउंडेशन के अध्यक्ष हितेश शाह, प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे, ऐरो फाउंडेशन से हिमांशु भट, शशिकांत, निर्मला भैषोड़ा, कविता धौनी, रीना सदाशंकर, सरस्वती शाह, अंजू आर्या, गुँजन आर्या समेत सभी बच्चे उपस्थित थे.

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page