श्री आनंद आश्रम ने बाबा नीब करौरी वृद्धआश्रम का 7वां स्थापना दिवस समारोह मनाया

ख़बर शेयर करें

संस्था श्री आनंद आश्रम ने बाबा नीब करौरी वृद्धआश्रम का 7वां स्थापना दिवस समारोह बुजुर्गो के बीच रामपुर रोड वृद्धआश्रम में ही बड़ी सादगी के साथ मनाया।
सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष/ संचालिका श्रीमती कनक चन्द व श्री मनीष चन्द जी ने आश्रम में गणेश पूजा कर हवन किया उसके बाद सभी ने मिलकर भजन कीर्तन किए। आज ही के दिन तीन लोगो ने अपना जन्मदिन बुजुर्गो व सबके साथ मनाया केक काटा। कुमाऊनी तथा फिल्मी गीतों पर बुजुर्गो, संस्था के स्टाफ और उपस्थित लोगों ने डांस कर खूब आनंद उठाया।
इस अवसर पर भोज बनाकर सभी को प्रसाद के रूप में मिष्ठान, फल आदि वितरित किया गया।
अध्यक्ष कनक चन्द ने सभी का धन्यवाद किया और कहा बाबा नीब करौरी महाराज जी की प्रेरणा से ही उन्होंने यह वृद्धआश्रम गरीबो और जरूरतमंदों के लिए खोला था। आज 7 वर्ष पूरे हो गए हैं बाबा जी की कृपा से मैं बुजुर्गो की सेवा अपनी कर्मठ और समर्पित टीम के साथ कर रही हूं। साथ ही अध्यक्ष ने सभी जनों का धन्यवाद और आभार जताया जिन्होंने संस्था को सहयोग किया।
इस शुभ अवसर पर पंडित श्री विपिन जोशी जी, श्री लाल सिंह धामी जी, श्री खीम सिंह दानू जी ,श्री हरीश भाकुनी जी,श्री दया चन्द रजवार जी,श्री राजीव मेहंदीरत्ता जी,श्रीमती मीनाक्षी जोशी ,कु ममता देवाल,कु भावना बिष्ट,श्रीमती पूजा बोहरा,श्रीमती कस्तूरी यादव, श्री छत्रपाल यादव, रोहित,विजय आदि उपस्तित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page