दुखद:: कपड़े में लपेटकर नवजात का शव फैका, हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें

कलयुग का इससे ज्यादा रूप क्या हो सकता है। यहां मसूरी देहरादून सड़क पर एक अज्ञात नवजात शिशु का आधा शव मिला। आनन फानन में लोगो ने पुलिस को सूचना दी। आधे शव को निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। धोबीघाट जाने वाले मार्ग के समीप मुख्य मार्ग के किनारे पैराफीट के बाहर कपड़ें पर एक अज्ञात नव जात शिशु का आधा शव मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को उठा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिकने सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को उठाया व पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उन्होंने बताया कि मौके पर देख कर लग रहा है कि यह जघन्य अपराध है जिसकी जांच की जा रही है उसके बाद ही पता चल पायेगा कि यह घटना कैसे घटी बताया गया कि बच्चा लड़का है व बहुत छोटी एक दो महीने की उम्र का है , लेकिन बच्चे का आधा शव छाती से नीचे का मिलने से यह मामला संदिग्ध लगता है बच्चे का सिर व धड़ से उपर का हिस्सा मौके पर नहीं मिला।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page