भीमताल में शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

प्राचीन कालीन भीमताल श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की कुमाऊँनी परिधान में महिलाओं द्वारा निकाली गई सुन्दर कलश यात्रा झांकी, मंत्र उच्चारण सहित कथा शिव महिमा गुणगान की शुरुआत हुई
“भीमताल प्राचीन कालीन श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर” में आज रविवार दिनांक 23 /07/2023 से श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन कि शुरुआत हुई, पूरे मंदिर परिसर, पंडाल, मंदिर द्वार आदि को सुन्दर फूल, माला, लाईटो से सजाया गया है, आज सुबह कुमाऊँनी परिधान में सजी नगर की तमाम शिव भक्त महिलाओं द्वारा कलश यात्रा झाँकी नगर में निकाली गई, उसके बाद पौराणिक शिव मंदिर में 1100 पार्थिव पूजन का कार्यक्रम किया गया, दोपहर 2 बजे से पुरुषोत्तम श्रावण मास के शुभ अवसर पर आज श्री शिव महापुराण कथा महात्म्य, कथा श्रवण करने की विधि, श्री शिव महापुराण कथा का महत्व आदि के बारे में कथा वाचक व्यास बसंत बल्लभ पांडेय जी द्वारा कथा में बताया गया और श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ प्रसंग अध्याय की शुरुआत हुई, काफी संख्या में क्षेत्र की जनता ने कार्यक्रम में शामिल होकर कथा का गुणगान श्रवण पान किया, पंडित पवन जोशी एवं मंदिर कमेटी पवन नाथ महाराज ने बताया ये कार्यक्रम 02/08/2023 तक चलेगा, प्रतिदिन 1100 पार्थिव पूजन , मन्त्रों उच्चारण सहित सुन्दर शिव महिमा प्रसंग कथा गुणगान आदि का आप सभी शिव भक्त आनंद, आशीर्वाद एवं लाभ उठाए, आप सभी क्षेत्रवासी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं, धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में पवन नाथ महाराज, पवन जोशी, गोपेश बिष्ट, पूरन बृजवासी, नवीन नौटियाल, पवन शाह, नरेंद्र गिरी, प्रदीप पांडे, शरद पांडेय, सुषमा पंत, कल्पना जोशी, सुनीता पांडेय, गीता गोस्वामी, सुशीला गोस्वामी एवं उपस्थित सभी शिव भक्त थे l🙏

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page