शर्मनाक:: फिर मिला नवजात का शव, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ख़बर शेयर करें

मोटाहल्दू क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई नहर में एक नवजात के शव पड़े होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार सुबह मोटाहल्दू स्थित दुर्गा भगवानपुर गांव में खेत में सिंचाई करते समय नहर में ग्रामीणों ने एक नवजात शव को देखा. इसकी सूचना लोगों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी को दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नवजात का शव सिंचाई नहर में पड़ा हुआ था, जांच में पता चला कि नवजात बालक पूर्ण रूप से विकसित है और उसको कपड़े में लिपटा हुआ है, प्रथम दृष्टिया प्रतीत हुआ कि सम्भवतः नवजात की लाश नहर में बहकर आई हैं। नवजात की शव मिलने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए, ग्रामीणों का कहना था कि सम्भवतः बिनव्याही कलयुगी माँ ने नवजात को मारने के लिए फेका होगा, क्योंकि नवजात की नाल भी नही कटी थी, पुलिस ने नवजात के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page