शर्मनाक::गुरुजी ने रेजर से कटर दिए चौदह छात्रों के बाल, शिशु मंदिर का मामला

ख़बर शेयर करें

अब पहाड़ से नया मामला सामने आया है। यहां धौलादेवी ब्लॉक के दन्या स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एक शिक्षक पर रेजर से करीब 14 बच्चों के बाल बेतरतीब कतरने का आरोप लगा है। इस घटना से अभिभावकों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। मामला सोशल मीडिया में खूब छाया हुआ है।
बताया जा रहा है कि दन्या के इस स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के बाल स्कूल के मानकों के अनुसार नहीं थे। बच्चों को प्रबंधन ने स्कूल के मानकों के अनुसार बाल रखने को कहा था। गुरुवार को स्कूल के एक शिक्षक ने रेजर से बच्चों के बाल कतर दिए।
बेतरतीब कटे बालों की वजह से ये बच्चे स्कूल से बाहर निकलने में शर्मिंदगी महसूस करने लगे। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने स्कूल के करीब 14 बच्चों के सिर को बीच से गंजा कर दिया था। घर पहुंचने पर बच्चों की यह हालत देख अभिभावक नाराज हुए। बच्चों ने स्कूल की आपबीती परिजनों को बताई। इस पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को फोन किए। देखते ही देखते ये मामला सोशल मीडिया में छा गया और लोगों ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग उठाने लगे। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस के पास इस मामले में कोई लिखित शिकायत अभी नहीं आई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page