शर्मनाक::हल्द्वानी से कपकोट जानी थी बारात, कर दी दहेज की मांग, पुलिस तक पहुँचा मामला

ख़बर शेयर करें

कपकोट तहसील के एक निकटवर्ती गांव में सोमवार चार दिसंबर को बेटी की बारात आनी थी। लेकिन वर पक्ष की और से अंतिम क्षणों में भारी दहेज की मांग कर देने से मामला थाने तक पहुंच गया है। इसके चलते बारात पर संशय छा गय है। दुल्हन के पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मामला महिला हेल्प लाइन को सौंप दिया गया है। वहां से दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। अंतिम क्षणों में बारात अटकने से दुल्हन का परिवार काफी आहत है।

यहां कपकोट थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव में हल्द्वानी से चार दिसंबर को बारात आनी थी। दुल्हन पक्ष ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था। लेकिन अंतिम क्षणों में शादी समारोह में तब नया मोड़ आ गया जब दुल्हन के पिता ने शनिवार को कपकोट थाने में वर पक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी। शिकायत

में उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के लिए निमंत्रण कार्ड रिश्तेदारों व परिचितों को बांट दिए गए हैं। अब अंतिम क्षणों में वर पक्ष की ओर से अत्यधिक दहेज की मांग की जा रही है। दहेज में वर तथा उसकी मां के लिए सोने की चेन, पिता के लिए सोने की अंगूठी और परिवार वालों के लिए अच्छे उपहार साथ ही अब

गाड़ी की मांग भी जोड़ दी गई है। दुल्हन के पिता का कहना है कि वह गरीब है और इतना दहेज देने में समर्थ नहीं है। इस बात को रिश्ता तय करते वक्त भी बता दिया था। तब सिर्फ वर पक्ष ने ऐसी कोई बात नहीं की।

उन्होंने पुलिस से मामले में वर पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस के मुताबिक कन्या पक्ष की ओर से वर पक्ष द्वारा दहेज मांगने की शिकायत मिली है। उसे महिला हेल्प लाइन को भेजा गया है। चार दिसंबर को दोनों पक्षों को काउंसिलिग के लिए बुलाया गया है। उसके बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी। इधर, मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचने से बारात की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं। कन्या पक्ष के रिश्तेदार और गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं जबकि दुल्हन के स्वजनों में मायूसी छायी हुई है। *

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page