भवाली में सात वार्डों के लिए सात मतदान केंद्र बनाएं, जाने कहा कितने है मतदाता

ख़बर शेयर करें

-श्यामखेत वार्ड में हैं सर्वाधिक 1075 मतदाता

भवाली। निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की कवायद तेज हो गई है। नगर पालिका भवाली के सात वार्डों के लिए सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस निकाय चुनाव में भवाली नगर पालिका में कुल 5990 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 2986महिला मतदाता और 3004 पुरुष मतदाता शामिल हैं। पहला इंद्रा प्राथमिक पाठशाला रानीखेत रोड़ में मतदेय स्थल है जिसमें 329 महिला 314 पुरुष कुल 643 मतदाता है। इसके अलावा दूसरा पी डब्लू ड़ी डाक बंगले में 298 स्त्री 306 पुरुष कुल 604 मतदाता है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेहड़ में 524 स्त्री 504 पुरुष कुल 1028 मतदाता है। आईटीआई भवाली में 446 महिला 423 पुरुष कुल 869 मतदाता है। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भवाली में 406 महिला 419 कुल 825 मतदाता है। छठे मतदान केंद्र में सर्वाधिक राजकीय प्रथमिक विद्यालय श्यामखेत 525 महिला 550 पुरुष कुल 1075 मतदाता है। सातवे मतदान केंद्र में जीवी पन्त इंटर कॉलेज में 458 महिला 488 कुल 946 मतदाता है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page