भारतीय सेना के सात जवान शहीद, लद्दाख में नदी में समाया वाहन

ख़बर शेयर करें

भारतीय सेना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लद्दाखमें एक बड़ा हादसा हो गया । सेना का वाहन सड़क से फिसलकर श्योक नदी में गिर गया । इस हादसे में सेना के कम से कम सात जवान शहीद हो गए हैं । बाकी अन्य घायल बताए जा रहे हैं । अधिक गंभीर घायलों को वायु सेना की मदद से हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि वाहन करीब 50 से 60 फीट तक की गहराई में गिरा ।क्या हुआ था जानिए नुब्रा पुलिस स्टेशन के एसएचओ स्टैनज़िन दोरजे ने कहा , ” हादसा आज सुबह करीब 9 बजे हुआ , जिसमें सात सैनिकों की मौत हो गई है और 16 अन्य घायल हो गए । ” कहा कि यह एक निजी वाहन था जिसे सेना ने सोलिडर्स को फेरी लगाने के लिए किराए पर लिया था । वह सड़क से फिसलकर 80 फुट गहरी खाई में जा गिरा ।क्या हुआ था जानिए नुब्रा पुलिस स्टेशन के एसएचओ स्टैनज़िन दोरजे ने कहा , ” हादसा आज सुबह करीब 9 बजे हुआ , जिसमें सात सैनिकों की मौत हो गई है और 16 अन्य घायल हो गए । ” कहा कि यह एक निजी वाहन था जिसे सेना ने सोलिडर्स को फेरी लगाने के लिए किराए पर लिया था । वह सड़क से फिसलकर 80 फुट गहरी खाई में जा गिरा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page