कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भुवन तिवारी ने सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी का किया स्वागत

ख़बर शेयर करें

नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने शुक्रवार को भवाली में रोड शो किया। नगर के घोड़ाखाल रोड़ से शुरू हुआ रोड शो रानीखेत रोड़ तक पहुंचा। चौराहे पर जन सभा आयोजित की गई।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरे लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है, जबकि हकीकत इससे उलट है। कहा मेरे खिलाफ भाजपा के अजय भट्ट ने शिकायत की है। लेकिन सच बात यह है कि वह अपनी गलतियां पचा नही पा रहे हैं। हमारे पास सभी सुबूत है। उन्होंने चुनावी बांड को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और इसे सबसे बड़ा घोटाला बताया। कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने बीते सालो में लोकसभा में कभी क्षेत्रीय जनता की आवाज नहीं उठाई। कहा कि प्रदेश सरकार ने रामगढ़, भवाली, मुक्तेश्वर में पहाड़ के लिए ऐसा क्या किया है, जिसके आधार पर वह यहां जनता से वोट मांग रहे हैं। कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने गरीबों को कम दाम पर मिलने वाली चीनी, मिट्टी का तेल देना बंद कर दिया है। किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार मौन धारण किए हुए है। कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है। देश को पहला सीडीएस उत्तराखंड ने ही दिया है। लेकिन मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना चलाकर यहां के युवाओं के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को बंद करने का वादा किया है। रोड शो के दौरान नगर में जाम लगा रहा। कोतवाल डी आर वर्मा ने चौराहे पर आकर जाम खुलवाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अधर में लटके सहकारिता के चुनाव का रास्ता साफ

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page