भवाली। नगर के तिरछाखेत स्थित महर्षि विद्या मंदिर में शनिवार को साइबर अपराध, नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वक्ता कोतवाली एसएसआइ प्रकाश सिंह मेहरा, एसआई नारायण प्रकाश रहे। वक्ताओं ने संबोधित कर कहा कि जहां साइबर अपराध का खतरा लगे तत्काल हेल्पलाइन नंबर में फोन किया जाए। उन्होंने छात्र छात्राओबको हेल्पलाइन नंबर बताएं। वर्तमान में यह अपराध तेजी से बढ़ने लगे हैं जिसके लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है। प्रधानाचार्या साधना जोशी ने वक्ताओं का आभार जताया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

