भवाली में स्व आन सिंह बिष्ट अंतर विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें

भवाली। जीबी पंत इंटर कॉलेज भवाली में स्व आन सिंह बिष्ट अंतर विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नैनीताल, भीमताल, भूमियाधार, भवाली के विभिन्न विद्यालयों के 40 बच्चो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो सदनों में आयोजित की गई। विजेताओं को अयोजक मोहन बिष्ट द्वारा नकद धनराशि, मैडल व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया।
पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे का आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीआईजी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीमा बिष्ट, प्रबन्धक हिमानी पाण्डे रही। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में हरमन माइनर स्कूल के आदित्य सिंह नेगी तथा निश्चय भगवाल ने प्रथम स्थान। राइंका भूमियाधार की ईशिका तथा महर्षि विद्या मन्दिर भवाली की राहिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में हरमन माइनर भीमताल की मिताली पाण्डे व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की यति कत्यूरा ने प्रथम स्थान। वहीं राइंका भूमियाधार की आरुषि व जीबी पंत भवाली की योगिता रावत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जबकि रचना यादव, नवनीत कुमार, अनुभव शुक्ला और हर्षिता आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मोहन सिंह बिष्ट द्वारा पाँच सौ रूपये नगद, मैडल, प्रमाण पत्र तथा द्वितीय स्थान वाले प्रतिभागियों को तीन सौ रूपए तथा तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को दो सौ नगद, प्रमाण पत्र व मैडल दिए गए। इस दौरान मोहन बिष्ट, नीमा बिष्ट, प्रधानाचार्य सीमा बर्गली, केसी लोहनी, गिरीश चन्द्र बहुगुणा, भावना सुनाल, गोविंद सिंह बिष्ट, मनोज बाल्मीकी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page