एसबीआई मैनेजर के ऊपर गार्ड ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, अफरा तफरी का माहौल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के धारचूला में एसबीआई मैनेजर और गार्ड के बीच विवाद हो गया। गार्ड ने तहस में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। घटना से बैंक में अफरा तफरी मच गई।मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गार्ड देहरादून निवासी दीपक छेत्री को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने को हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।डॉक्टर के अनुसार मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में सहायक वन कर्मचारी संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसबीआई के बैंक मैनेजर को आपसी विवाद के बाद बैंक गार्ड ने तेल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद किसी तरह आस पास खड़े लोगों ने आग बुझाई व उसे अस्पताल ले गए। शनिवार को एसबीआई में 10.30बजे के करीब बैंक गार्ड व बैंक मैनेजर के बीच हुए विवाद से अफरा तफरी मची रही।

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हे के घर बारात लेकर पहुँची दुल्हन

बताया जा रहा है की बैंक गार्ड ने पेट्रोल डालकर मैनेजर को आग लगा दी। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई व मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया।अभी उपचार चल रहा है। पुलिस ने बैंक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बाद बैंक में कामकाज ठप हो गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page