भीमताल में नहाते समय फौजी लापता, खोजबीन जारी

ख़बर शेयर करें

मंगलवार को धारी ब्लॉक के बमेटा गांव में स्थित परिताल से आठ सौ मीटर दूर गधेरे में नहाते वक्त सेना का एक जवान लापता हो गया। साथ आए चार दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देर रात तक सर्च अभियान चला, लेकिन जवान का कुछ पता नहीं चला। अंधेरा अधिक होने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा। जवान मूलरूप से बागेश्वर का रहने वाला है और वो वर्तमान में 9 कुमाऊं रेजीमेंट दिल्ली में तैनात है। सेना का जवान हिमांशु दफौटिया पुत्र पुष्कर दफौटिया (25 वर्ष) मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ परिताल पहुंचा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में कार ने बाइक को मारी टक्कर व्यापारी की मौत

वह गधेरे नहाते समय गहरे पानी की तरफ चला गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। धारी चौकी प्रभारी अरुण राणा ने बताया हिमांशु मूलरूप से बागेश्वर एवं हाल निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी अपने दोस्त विनोद सिंह निवासी देवलचौड़, प्रदीप नेगी निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा, आकाश बिष्ट निवासी शेरपुर देहरादून और चंदन सिंह निवासी मानपुर पश्चिम हल्द्वानी के साथ परिताल घूमने आया था। शाम को चार बजे दोस्तों के साथ परिताल क्षेत्र के पास सभी गधेरे में नहाने लगे। इसी समय हिमांशु गहरे पानी की तरफ चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते बचा नहीं पाए। जिसके बाद साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। धारी पुलिस और एसडीआरएफ ने हिमांशु को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page