बॉडर में ड्यूटी कर रहा एसएसबी जवान लापता, खोजबीन जारी

ख़बर शेयर करें

चंपावत । उत्तराखंड के चामीगढ़ बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान शुक्रवार की शाम एसएसबी 5 वीं बटालियन का जवान लापता हो गया है । मामले में चंपावत में स्थिति कैंप के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी है । सोमवार शाम को एसएसबी के अधिकारियों ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि जवान उत्तराखंड के चामीगढ़ बॉर्डर पर तैनात था लेकिन शाम को जब टीम गश्त करने गई तो वो वहां नहीं था जिसके बाद तलाश शुरू की गई लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिला है । अधिकारियों ने क्रॉस बॉर्डर किडनैपिंग की आशंका जताई है । एसएसबी 5 वीं बटालियन के एएसआई शेषपाल सिंह ने बताया कि लापता जवान 35 वर्षीय दीपक कुमार राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है । शुक्रवार की शाम से ड्यूटी के दौरान ही वो लापता हो गया । जवान की मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक है । किसी के द्वारा अगवा किए जाने की आशंका जताई जा रही है । शुक्रवार से लापता होने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अबतक कोई पता नहीं लग पाया है । फोन और वाकी टाकी के जरिए भी कुछ पता नहीं लग पाया है । अब एसएसबी की टीम के साथ पुलिस भी सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page