72 घण्टो के लिए सीमाएं की सील

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। जिसके चलते आज यानी मंगलवार शाम से अगले तीन दिनों 72 घंटे तक पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले से लगी भारत-नेपाल की सभी सीमाएं सील हो जाएंगी।

जिला प्रशासन के मुताबिक, 16 अप्रैल की शाम 5 बजे से 19 अप्रैल की शाम तक यानि मतदान समाप्ति तक भारत-नेपाल सीमाएं सील रहेंगी। दोनों देशों के नागरिक इस दौरान आम तरीके से आवाजाही नहीं कर सकेंगे। उधर, डीएम पिथौरागढ़ रीना जोशी और डीएम चम्पावत नवनीत पांडेय मंगलवार शाम पांच बजे से 72 घंटे के लिए सीमाएं सील होने की पुष्टि की है। बता दें कि भारत-नेपाल सीमा सुबह छह बजे खुलती है और शाम को सात बजे बंद होती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page