गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना में देर रात पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक स्कूटी सवाद शराब के नशे में वाहन को दौड़ते हुए पाया। जिसके बाद पुलिस द्वारा जब युवक को रोका गया तो युवक द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता शुरू कर दी गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा युवक आयुष टम्टा निवासी चोरगलिया के वाहन को सीज करने के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें खैरना पुलिस ने बताया कि युवक द्वारा शराब के नशे में वाहन को दौड़ा रहा था। जिसके बाद युवक को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गयी। जिसमें युवक के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

