कैंची धाम यातायात व्यवस्था पर ड्रोन से रहेगी नजर

ख़बर शेयर करें

-सीसीटीवी से रहेगी पैनी नजर

भवाली। सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने आगामी पर्यटक सीजन के चलते कैंची धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर निर्देश दिए। यातायात नियंत्रण और पार्किंग समेत तमाम व्यवस्थाएं का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के प्रशासनिक विभागो व हित धारकों सें समन्यव स्थापित कर यातायात व्यवस्था को ठीक किया जाएगा। यातायात व्यस्था की म़ॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी, ड्रोन से नजर रखी जायेगी, निगरानी के लिए कंट्रोल रुप में सिस्टम स्थापित किये जायेगे। जिससे उच्चाधिकारी ट्रैफिक को मिनट टू मिनट मॉनिटर कर सकेंगे । इस अवसर पर कैंची धाम के प्रबन्धक प्रदीप साह भयु व अधिकारियों से वार्ता कर उनके सुझाव लिये गये। निरीक्षण के दौरान आईजी रिधिम अग्रवाल को अधिकारियों ने कैंची धाम में यातायात और ट्रैफिक व्यवस्था संचालन के साथ ही पार्किंग की भी जानकारी दी। आईजी अग्रवाल ने कहा कि बेहतर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारी अभी से तैयारी करें, जिससे पीक सीजन में किसी भी प्रकार की समस्या पैदा न हो। उन्होंने पार्किंग, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं के संचालन के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इन सारी व्यवस्थाओं को सही से लागू किया जाए। उन्होंने नीब करौरी बाबा के दर्शन भी किए। इस दौरान एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसपी सिटी यातायात डॉ जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद साह, निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, कोतवाल उमेश मलिक आदि अधिकारी रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page