भवाली। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग में एम.सी.ए के छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारम्भ परिसर निदेशक प्रो डॉ एम सी लोहानी, विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार बुधानी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने संबोधित कर छात्र-छात्राओं को बताया कि उन्हें अपने जीवन की प्राथमिकताओं को तय करना होगा और उसी के अनुसार तैयारी करनी पड़ेगी प्रो० लोहानी ने बताया कि जीवन में सफलता के लिए कोई शार्टकट नही होता। विभागाध्यक्ष डॉ० बुधानी ने छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा में प्रवेश लेने पर बधाई देते हुए बताया कि ग्राफिक एरा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। कहा लगातार कई वर्षो से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध है। इसकी प्रसिद्धि के पीछे ग्राफिक एरा परिवार की प्रतिबद्धता है।
कोअडिनेटर डॉ० जितेन्द्र कुमार चौधरी ने सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नौकरी पाने हेतु अपने तकनीकी ज्ञान सहित रीजनिंग क्वांटेटिव एप्टीट्यूड एवं कम्यूनिकेशन को सुधारना होगा। प्रोफेशनल कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० ललित सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट सम्बन्धी जानकारी दी। समारोह का सफल संचालन प्रो दिवस तिवारी द्वारा किया गया इस दौरान डॉ भूपेश रावत, प्रो जन्मेजय पंत प्रो हिमाशु पंत, अरविंद कुमार सहित विभाग के सभी शिक्षण उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें