एसडीएम के औचक निरीक्षण में एक प्राथमिक विद्यालय में छात्रा टॉयलेट साफ करती मिली। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई।
मंगलवार को एसडीएम गौरव चटवाल बूथ निरीक्षण के लिए निकले थे। ग्राम निवार मंडी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो वहां एक छात्रा टॉयलेट साफ कर रही थी। एसडीएम यह देख आग बबूला हो गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रधानाध्यापक ने एसडीएम को बताया कि गांव के ही दो भाई बहन विद्यालय में पढ़ते हैं। छोटे भाई ने विद्यालय में गंदगी कर दी थी। बड़ी बहन गंदगी साफ कर रही थी। उन्होंने कहा कि बच्चों से टॉयलेट की सफाई नहीं कराई जाती। इसके बाद एसडीएम ने ग्राम भगवंतपुर के प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिलने पर उन्होंने शिक्षकों को चेताया। एसडीएम ने बताया कि एक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान एक छात्रा गंदगी की सफाई करती मिली थी। ग्राम भगवंतपुर के विद्यालय में भी खामियां पाई गई हैं। रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें