एसबीआई लाइफ ने भीमताल में एसओएस चिल्ड्रेन विलेज को 26 लाख की धनराशि दी

ख़बर शेयर करें

: एसबीआई लाइफ ने एसओएस भीमताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें एसओएस चिल्ड्रन विलेज के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में एसबीआई लाइफ के रीजनल डायरेक्टर संजय भटनागर ने एसओएस के डायरेक्टर को अनाथ बच्चों विकास के लिये 26 लाख इक्कावन हजार नौ सौ पच्चीस रूपये धनराशि भेंट की। जिसपर चिल्ड्रेन विलेज ने एसबीआई लाइफ का आभार व्यक्त किया। एसबीआई लाइफ के डिप्टी रीजनल मैनेजर राजेश नैनवाल ने बताया कि एसओएस चिल्ड्रेन विलेज अनाथ बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करता है। बच्चों के बेहतर विकास को इसके लिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत एसबीआई लाइफ ने उन्हें 26 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की है। इस दौरान समेत कई लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page