भवाली। सलड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह ने खुद पर हमला करने आये व्यक्तियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। गुरुवार देर शाम पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मेरे रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति होटल चलाता है, वह अचानक कुछ व्यक्तियों के साथ मेरी सलड़ी स्थित त्रिदेव रेस्टोरेंट में घुस आया। और मुझ पर हमला किया। कहा कि रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में सब रिकार्ड है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा जाए। कहा रेस्टोरेंट में हमला कर रहे व्यक्तियों से जान बचाकर भागा। भविष्य में भी इन लोगो से मुझे जान माल मुझे खतरा है। वह बार बार रेस्टोरेंट में आकर धमका रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें