संत निरंकारी मिशन ‘रक्तदान महादान’ शिविर का विधायक सरिता आर्य ने किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

भवाली। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधायक सरिता आर्य ने उद्घाटन किया। शिविर में मिशन के 100 भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु सोबन सिंह जीना बेस व बी डी पांडेय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित रही।
शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक सरिता आर्य ने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु प्रशंसा करी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे संसथान मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है। और हर समय मानव कि सेवा के प्रति जागरूक रहते है। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन मानव सेवा और कल्याणकारी सेवाओं के लिए बधाई का पात्र है। जोनल इंचार्ज पी एस चौधरी व मुखी के एन भट्ट द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,16,217 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।
संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है। जिससे समाज का समुचित विकास हो रहा है। अंत में भवाली के मुख्य केएन भट्ट द्वारा रक्त दान में आये हुए शहर के गणमानियो व्यक्तियों, रक्तकोष डॉक्टरों की टीम संत निराकारी मिशन के सेवा दल के भाई-बहन, संत निराकारी चैरिटेबल फाउंडेशन एंव साध संगत के मेबरों का धन्यवाद प्रकट किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page