संत निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस के उपलक्ष में निरंकारी सतसंग का आयोजन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी , 24 अप्रैल, 2023- मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में प्रति वर्ष दिनांक 24 अप्रैल को एक विशाल सतसंग आयोजन निरंकारी सतसंग भवन गोजाजली बरेली रोड हल्द्वानी में हुआ जिसमे स्थ्नीय प्रचारक बहन नीलू चावला जी द्वारा फ़रमाया गया कि युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के धनों से मुक्त करवाया, साथ ही समाज उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जिनमें सादा शादियां, नशा मुक्ति एवं युवाओं को खेलो के प्रति प्रेरित किया। समाज में व्याप्त कुरितियों के उस दौर के उपरांत बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक संदेश ‘रक्त नाड़ियों में बहे, न कि नालियों में द्वारा सभी श्रद्धालुओं को एक नई सकारात्मक दिशा मिली उसी प्रेरक संदेश को प्रत्येक निरंकारी भक्त मानवता के उपकार हेतु निरंतर उसे जीवन्त रूप में अपनाकर लोककल्याणार्थ हेतु अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।
अंत में उनके द्वारा संसार भले की प्रार्थना कि और समिशन द्वारा लगर का भी आयोजन किया गया I

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page