भवाली में संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ने रक्त दान जन जागरूकता रैली निकाली

ख़बर शेयर करें

भवाली। संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन व संत निरंकारी मिशन द्वारा एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। संत निरंकारी सत्संग भवन श्यामखेत से , श्यामखेत रोड़, मुख्य बाजार तक रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ नगर के पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, जोनल इन्चार्ज पी एस चौधरी ने हरी झणी दिखाकर किया। निरंकारी सेवादल के बहिन भाइयों ने जनता को रक्त दान के प्रति जागरूक किया। इस रैली में जोनल इन्चार्ज पी एस चौधरी ने बताया कि रैली का उद्देश्य शहर के नागरिकों ल को रक्त दान का महत्व बताने के लिए रैली का आयोजन किया गया। कहा 1980 में बाबा गुरुवचन सिंह महाराज के ज्योति ज्योत समा जाने के उपरान्त बाबा हरदेव सिंह महाराज की अगवाई में सन्त निरंकारी मिशन ने रक्त नालियों में नही नाड़ियों में बहाने का निर्णय लिया। ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मानवता को प्रेम का सन्देश दिया। वर्ष 1990 से लगातार प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में सैकड़ों रक्त दान शिविरों का आयोजन कर मानवता को एकजुट होने का सन्देश देते जा रहे है। अभी तक सन्त निरंकारी मिशन 13 लाख से अधिक युनिट रक्तदान कर चुका है। फाउन्डेशन के तहत वृक्षारोपण अभियान , रक्त दान शिविर , नेत्रदान शिविर स्वच्छता अभियान पूरे देश में आयोजित किये जाते हैं। भवाली के मुखी के एन ने बताया कि रविवार को एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन , श्यामखेत में होगा। जिसमे उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को आकर रक्त दान करने कि अपील की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page