कोश्या कुटोली के तहसीलदार मनीषा बिष्ट के लालकुआं हस्तांतरित होने पर तहसील में किया सम्मान समारोह

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- गरमपानी खैरना स्थित कोश्या कुटोली में मंगलवार की शाम तहसीलदार मनीषा बिष्ट के लालकुआं हस्तांतरित होने पर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मनीषा बिष्ट को तहसील कामर्चारियो द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गयी, जिसमे उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा द्वारा कहा गया कि तहसीलदार मनीषा बिष्ट द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में सबसे अधिक सराहनीय कार्य किये गए, जिसमे सबसे अधिक कैची धाम की पार्किंग को ले कर कार्य किया गया, वही उन्होंने कहा कि मनीषा बिष्ट द्वारा जनता से सीधा संवाद किया जाता था जिससे उनकी समस्याओं को प्रमुखता से निराकरण किया जाता था।


इस दौरान मनीषा बिष्ट ने सभी कामर्चारियो तथा जनप्रतिनिधियों का सम्मान के लिये धन्यवाद किया गया।
इस दौरान तहसीलदार मनीषा मरकाना, नरेश असवाल, ललित मोहन गोस्वामी, विजय नेगी, ललित जोशी, हिमांशु गौड़, जया बिष्ट, मोहम्मद शकील इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page