घोड़ाखाल: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने ध्वजारोहण किया।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद विद्यालय के कैडेट्स और शिक्षकों ने देशभक्ति से प्रेरित भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को याद किया। कैडेट्स ने अपने ओजस्वी भाषणों में स्वतंत्रता के महत्व और देश की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
प्राचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा, “हम सभी को अपने देश की स्वतंत्रता के महत्व को समझना चाहिए और इसे बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। हमारे वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आजादी दिलाई है।”
उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आप सभी को देश की सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए और शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी पालन करना चाहिए। यही सच्ची देशभक्ति है।”
स्वतंत्रता दिवस समारोह ने सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत किया और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें