एक नव विवाहिता ने बीती रात्रि अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय भेज दिया है।नाग गांव निवासी मनीषा उम्र 23 वर्ष पुत्री लाल सिंह बोरा का विवाह 10 मई को दस दिन पूर्व मुरादाबाद निवासी नंदन सिंह के साथ हुआ था। दोनों एक दिन पहले मुरादाबाद से नाग गांव में आए थे। शादी के बाद पहली बार मायके पहुंची बेटी की खुशी में परिजन खुश थे, लेकिन रात्रि में मनीषा ने अपने ही अपने मायके में फांसी लगा ली। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा चिकित्सालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ससुराल मुरादाबाद से पहुंचे लोगों ने मायके पक्ष के सहमति पर सोमेश्वर शमशान घाट में अन्तिम संस्कार कर दिया। दो दिन पूर्व वह अपने पति के साथ दूनागिरी बैजनाथ घूमने गयी, लेकिन मौत को गले क्यों लगाया इसका पता नहीं चल सका है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

