हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भूस्खलन, बादल फटने और बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 52 लोगों की मौत हो गई। अभी 35 और लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। मौसम विभाग ने राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य सरकार ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से शिमला, हमीरपुर, मंडी, सोलन, कांगड़ा और सिरमौर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। शिमला में 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
शिमला के बालूगंज में भूस्खलन की चपेट में आए शिव बावड़ी मंदिर से शाम तक 11 शव निकाले जा चुके हैं। यहां लगभग 16 और लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। शिमला के फागली में भी भूस्खलन की चपेट में आने से 10-12 लोग दब गए। इनमें से चार के शव बरामद हुए हैं और पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अन्य लोगों की तलाश जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें