बारुद के धमाके से उड़ी बालक की हथेली, तीन बाल बाल बचे
रामनगर के ग्राम कानिया में चार छात्रों ने अदजले पटाखों का बारूद बोतल में भरकर आग लगा दी। इससे बोतल में तेज धमाका हो गया। एक बालक का तेज धमाके से बाएं हाथ की हथेली उड़ गई। दो को हल्की फुल्की चोटे लगी हैं। एक अन्य बाल बाल बाल बचा है। गम्भीर हालात में बालक को घायर सेंटर रेफर किया गया है। रविवार को कानिया में चार छात्र दिवाली के दिन जलाए पटाखों के बारूद को एकत्रित कर रहे थे। बताया कि बच्चों ने कई जले व अदजले पटाखे का बारूद निकालकर एक बोतल में डाल दिया। उन्होंने पहले आग लगाई। फिर आग में बोतल से बारूद को डालने लगे। बारूद में आग लगते ही तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि पास में खड़े बच्चों में से एक मोहन रौतेला उम्र 9 वर्ष पुत्र नंदन सिंह रौतेला निवासी कानिया गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट के कारण मोहन का एक हाथ हथेली उड़ गई है। वहीं उसके साथी मनीष सैनी और भानु सैनी को भी हल्की चोटें आई हैं। एक अन्य बालक बाल बाल बचा है।
धमाके के बाद ग्रामीण मौके पर दौड़े और तुरंत बच्चों को राम दत्त संयुक्त चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मोहन रौतेला को हायर सेंटर रेफर कर दिया,जबकि अन्य दोनों बच्चों का इलाज रामनगर अस्पताल में जारी है। रौतेला की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना पटाखों से एकत्रित बारूद से हुआ है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

