गरमपानी- ब्लॉक के तमाम ग्राम सभाओं में इन दिनों बारिश के साथ साथ बाघ की धमक से भी ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है, जिसमे लोहली, पल्लाढाना, ग़ैरखोली, सिमोली, चमड़िया, गड़वाली, तथा लोहली इण्टर कॉलेज के आसपास दिन तथा शाम के समय से ही बाघ दिखाई दे रहा है जिससे लोगो के बीच डर का माहौल बना हुआ है, वही बाघ के आतंक से ग्राम सभा के लोग शाम होते ही घरो जे अन्दर छुप जा रहे है, वही ग्राम सभा के निवासी अनिल भट्ट ने बताया कि पिछले लंबे से ग्राम सभा मे बाघ का आतंक चल रहा है लेकिन इस बीच बाघ का ग्राम सभा को आना आम सा हो गया है जिससे लोगो को हर समय काफी डर लगा रहता है, उन्होंने वन विभाग से इस बाघ को पकड़ने की मांग की है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें