ज्योलीकोट। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही वीरभट्टी- रानीबाग मोटर मार्ग के निर्माण में विभाग न तो गुणवत्ता का ध्यान रख रहा है और ना ही कार्य को जल्दी पूरा करने में रुचि दिखा रहा है । जिससे गांजा , भलयुटी , कौसानी और ज्योली के ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों , जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर विभाग कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि आज अधिशासी अभियंता कार्यालय में आ धमके और कार्यालय के आगे बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद अजय भट्ट , विधायक सरिता आर्य ने फोन पर अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की न सुनने पर नाराजगी जताते कार्य गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता ने मानकों के अनुरूप शीघ्र कार्य कराने का आश्वासन दिया उक्त मार्ग पहले ज्योली कोट से ज्योलि तक 5 किमी था । 2019-20 में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत उक्त मार्ग की लंबाई रानीबाग तक बढ़ाकर 11 किलोमीटर कर दी गई। जिसमें की 5 करोड़ से ज्यादा की लागत से इसका उच्चीकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि मार्ग निर्माण में कार्य की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है विभाग की उदासीनता से धन की बर्बादी हो रही है , जबकि समय – समय पर इसकी जनकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी , ग्रामप्रधान सरियाताल हरगोविंद रावत , भलयूटी की प्रधान रजनी रावत , राहुल चौहान , गिरीश जोशी , कन्नू जोशी भुवन पांडे , विजय कुमार , सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें