रोडवेज चालक की तबियत बिगड़ने से मौत, बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें

टनकपुर से यात्रियों को लेकर यहां रोडवेज स्टेशन पहुंचे एक बस चालक की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में साथी कर्मचारी चालक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एकाएक चालक की मौत से परिवहन निगम में शोक है।

हरिद्वार से बीते गुरुवार तड़के चार बजे के करीब बस संख्या यूके 2907 जिला मुख्यालय को निकली। दोपहर ढाई बजे के आसपास बस टनकपुर रोडवेज स्टेशन पहुंची। टनकपुर से चालक की अदला-बदली हुई और संविदा पर कार्यरत चम्पावत अमोड़ी निवासी चालक लोकमणी भट्ट बस को लेकर आगे की यात्रा के लिए निकले। बस में 30 यात्री सवार थे। रात नौ बजे के करीब बस रोडवेज स्टेशन पहुंची। यात्री बस से उतर ही रहे थे कि चालक भट्ट को खून की उल्टी हुई। तुरंत अन्य कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां करीब 15 से 20 मिनट के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को मृतक चालक का पीएम हुआ। वह अपने पीछे पत्नी, तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। पिथौरागढ़ के एआरएम रविशेखर कापड़ी ने कहा तबीयत बिगड़ने पर चालक को अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद चालक ने दम तोड़ दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page