हल्द्वानी की रिनिशा लोहनी ने हल्द्वानी का उत्तराखंड का बढ़ाया मान, 11वीं साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

11वीं साउथ एशियन चैंपियनशिप 2022 आशीहारा कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान से आयोजित की जा रही है यह चैंपियनशिप 24 जून से 26 जून 2022 तक वेस्ट बंगाल के चालसा (जिला) न्यूजलपाईगुड़ी मैं आयोजित होनी है जिसमें हल्द्वानी निवासी जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी की सीनियर खिलाड़ी रिनिशा लोहनी का चयन 11वीं साउथ एशियन चैंपियनशिप 2022 के लिए हुआ है वह अभी अपने मार्शल आर्ट कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद लखेरा जी द्वारा ट्रेनिंग ले रही हैं इससे पहले भी रिनिशा लोहनी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर में पदक जीत चुकी है। रिनिशा के पिता रोडवेज आर एम ऑफिस काठगोदाम मे कार्यालय सहायक के पद पर तैनात है। उपलब्धि में कराटे कोच विनोद लखेरा जी, स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश, मेयर जोगेन्दर रौतेला, कमल पपनै,लोकेश पालीवाल हरीश जोशी आदि ने रिनिशा लोहनी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी रिनिशा ने इसका श्रेय अपने परिवार और अपने कोच विनोद लखेरा जी को दिया। रिनिशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल मे कक्षा 6 मे पढ़ती है। स्कूल प्रबंधन ने भी इस शानदार उपलब्धि हेतु रिनिशा को बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page