रेखा आर्या को ब्लॉक प्रमुख सीट के लिए मिल रहा भारी समर्थन

ख़बर शेयर करें


धारी । चुनाव परिणाम के बाद अब धारी ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है ।अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र प्रमुख की इस सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है ।
सूत्रों के अनुसार मज्यूली से भावना अघरिया से रेखा आर्या ,पनियाली से दीपा ने प्रमुख पद के लिए दावेदारी ठोक दी है तीन ही प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश तेज कर दी है ।
27 सदस्य क्षेत्र पंचायत चुनाव में प्रमुख बनने के लिए14 सदस्यों का समर्थन जरूरी है जिसे लेकर जोड़तोड़ व समीकरण साधने की कवायद शुरु हो चुकी है इस बार धारी ब्लॉक प्रमुख सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है 27 सीटों में से सात अनुसूचित जाति महिला सदस्य है जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकती है ।तीनो प्रमुख दावेदार गैर बीजेपी पृष्ट भूमि से बताई जा रही है ब्लॉक प्रमुख कि अधिसूचना जारी होते ही स्थति स्पष्ट हो जायेगी लेकिन अभी से ही धारी में सियासी हलचल चरम पर है रेखा, भावना ,दीपा तीनो ने अपनी रणनीति बिछा दी है और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से ब्यक्तिगत सम्पर्क के जरिये समर्थन जुटाने की कोशिश तेज कर दी है । सूत्रों से पता चल रहा है कि रेखा आर्या ब्लॉक प्रमूख् बन जायेगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page