रेडक्रॉस सोसायटी ने बाहर से दवा लिखने पर जताई नाराजगी

ख़बर शेयर करें

रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने मंगलवार को अल्मोड़ा जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ. कुसुम लता से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों की ओर से मरीजों की बाहर से दवाएं लिखने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जेनेरिक दवा लिखवाने की मांग की। कहा कि जन औषधि केंद्र समेत सरकारी अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को लिखने के आदेश जारी करने की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर हमला करने वालो पर कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा

सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में कई डॉक्टर बार-बार मरीजों को बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। जबकि जन औषधि केंद्र की दवाओं को डॉक्टर पर्चे पर नहीं लिख रहे हैं। जिस कारण मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। यहां रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, केवल सती, आशीष वर्मा, दीप जोशी, गिरीश मल्होत्रा, शंकर भट्ट, प्रशांत जोशी, गिरीश उप्रेती, रीता दुर्गापाल, नैना कर्नाटक, मंजू जोशी आदि रहीं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page