लोक सेवा आयोग बंदी रक्षकों के 238 पदों पर करेगा भर्ती, ये होगी शर्ते

ख़बर शेयर करें

लोक सेवा आयोग ने विभिन्न जेलों में 238 बंदीरक्षकों की नियुक्तियों को आवेदन मांगे हैं। शारीरिक परीक्षा में प्रत्येक स्पर्धा में 50 अंक लाने जरूरी होंगे, अन्यथा युवा लिखित परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित यह पांचवीं भर्ती है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने बताया, 238 पदों में से 214 पुरुष, शेष 24 पद महिलाओं के लिए तय हैं। 12वीं पास और 21 से 35 उम्र के युवा इनके लिए अर्ह माने जाएंगे। पर, इससे पहले शारीरिक और उसके बाद लिखित परीक्षा होगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा के लिए पांच स्पर्धाएं-बाल थ्रो, लंबी कूद, चिन्हअप, दंड बैठक और दौड़, जबकि महिलाओं के लिए दो स्पर्धाएं दौड़ एवं चिन्हअप शामिल हैं। यह परीक्षा कुल सौ अंकों की होगी। उधर, सूत्रों ने बताया कि आयोग गृह विभाग से शारीरिक परीक्षा पुलिस अथवा किसी दूसरी एजेंसी से करवाने की सिफारिश कर सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page