शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल के तत्वाधान में म विधानसभा प्रभारी राहुल जोशी के नेतृत्व में उत्तराखंड की भर्ती घोटालों एवं विधानसभा प्रशासन में बैक डोर नियुक्ति विषयक प्रकरणों की सीबीआई जांच तुरंत कराए जाने की मांग को लेकर भीमताल विधानसभा के स्थानीय बेरोजगार युवाओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। और जन भीमताल बाजार में जनआक्रोश रैली भी निकाली गई। धरने के दौरान राज्यपाल महोदय को द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, सीबीआई जांच को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया। सीबीआई जांच शुरू न होने पर स्थानीय लोगों के साथ आमरण अनशन पर बैठने की बात राहुल जोशी एवं उनकी टीम द्वारा कही गई। धरने के समापन के दौरान खटीमा एवं मसूरी कांड में शहीद हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। धरने में मुख्य रूप से, यूकेडी के लोकेश वर्मा, प्रेम कुल्याल, हरीश अधिकारी, शिवदत्त पांडे, घनश्याम खड़का, विकास जोशी, अंशुल जोशी, कमल बृजवासी, हरीश बिष्ट, उमेश शर्मा, मनोज कुमार, पूजा बिष्ट, हिमानी बिष्ट, कला गौड़, आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें