बैंकों में रिक्त 250 पदों पर भर्ती प्रकिया जल्द

ख़बर शेयर करें

जिला सहकारी बैंकों में रिक्त 250 पदों पर भर्ती प्रकिया जल्द शुरू होगी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए इस बार आईबीपीएस की मदद ली जाएगी।

यूकेसीडीपी निदेशालय में गुरुवार को समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बैंकों में चतुर्थ श्रेणी पदों के अलावा अन्य खाली पड़े 250 पदों पर जल्द भर्ती शुरू होगी। इस भर्ती का जिम्मा राष्ट्रीयकृत बैंकों की भर्ती संभालने वाली आईबीपीएस एजेंसी को दिया जाएगा। मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि 28 फरवरी तक दो लाख सहकारी सदस्य बनाये जाएं। इसमें 30 प्रतिशत महिला सदस्य अनिवार्य रूप से हों। अभी तक 105691 सहकारी सदस्य बनाए गए हैं। इनमें 30731 महिलाएं हैं।

सीडीओ को माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती के लिए हर ब्लॉक से दो सौ नाली बंजर भूमि का प्रस्ताव सहकारिता विभाग को सौंपने के निर्देश दिए। मिलेट्स मिशन योजना को और सफल बनाने के निर्देश दिए।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page