उत्तराखंड परिवहन निगम ने अब युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल यानि पीआरडी के माध्यम से 191 परिचालकों की भती का फैसला किया है। इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक प्रशासन दीपक जैन ने उत्तराखंड के युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक के निदेशक को पत्र भेजकर हर डिपो के हिसाब से परिचालकों की जरूरत बताई गई है।
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परिचालक के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होने चाहिए। उसका पूर्ण रुप से स्वस्थ्य होना जरूरी है। आवेदन करने वाले को परिचालक का लाइसेंस लाना होगा। साथ ही पीआरडी का 12वीं पास होना जरूरी है।
निगम ने कोटद्वार डिपो के लिए 22, देहरादून के पर्वतीय डिपो के लिए 42, देहरादून डिपो के लिए 24 श्रीनगर डिपो के लिए आठ परिचालक मांगे हैं। इसी तरह ऋषिकेश डिपो के लिए 20 परिचालकों की जरूरत बताई है। यानि की निगम के देहरादून में 116 परिचालकों की भर्ती की जाएगी। इसी तरह काठगोदाम मंडल के लिए 52 परिचालकों की भर्ती होगी। इनमें रानीखेत में तीन, अल्मोड़ा में 12, भवाली में चार, रुद्रपुर में 17, काशीपुर में आठ व रामनगर में आठ परिचालकों की भर्ती होनी है। टनकपुर मंडल में लोहाघाट डिपो में पांच व पिथौरागढ़ डिपो में 18 परिचालकों की भर्ती होनी है। भविष्य में यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

