अब पीआरडी के जरिये होंगे रोडवेज में परिचालक भर्ती, 191 परिचालकों की भर्ती जल्द

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड परिवहन निगम ने अब युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल यानि पीआरडी के माध्यम से 191 परिचालकों की भती का फैसला किया है। इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक प्रशासन दीपक जैन ने उत्तराखंड के युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक के निदेशक को पत्र भेजकर हर डिपो के हिसाब से परिचालकों की जरूरत बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एंटी करप्शन फाउंडेशन ने समाज में जागरूकता लाने को सपथ ली

उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परिचालक के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होने चाहिए। उसका पूर्ण रुप से स्वस्थ्य होना जरूरी है। आवेदन करने वाले को परिचालक का लाइसेंस लाना होगा। साथ ही पीआरडी का 12वीं पास होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू मन्दिर में काल भैरव अष्टमी में बुधवार को भव्य भण्डारे का होगा आयोजन

निगम ने कोटद्वार डिपो के लिए 22, देहरादून के पर्वतीय डिपो के लिए 42, देहरादून डिपो के लिए 24 श्रीनगर डिपो के लिए आठ परिचालक मांगे हैं। इसी तरह ऋषिकेश डिपो के लिए 20 परिचालकों की जरूरत बताई है। यानि की निगम के देहरादून में 116 परिचालकों की भर्ती की जाएगी। इसी तरह काठगोदाम मंडल के लिए 52 परिचालकों की भर्ती होगी। इनमें रानीखेत में तीन, अल्मोड़ा में 12, भवाली में चार, रुद्रपुर में 17, काशीपुर में आठ व रामनगर में आठ परिचालकों की भर्ती होनी है। टनकपुर मंडल में लोहाघाट डिपो में पांच व पिथौरागढ़ डिपो में 18 परिचालकों की भर्ती होनी है। भविष्य में यह संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page