भवाली। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय बाद बाल रोग विशेषज्ञ को तैनाद किया गया था। जिससे 40 से 50 गाँवो के बच्चों को इसका लाभ मिल रहा था। लेकिन तीन महीने में डॉक्टर का तबादला करने से लोगो में आक्रोश पनपने लगा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने कहा कि वह मंगलवार से अस्पताल में धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता में आक्रोश पनप रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 26 जुलाई को डॉ दर्शना गैड़ा को सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की थी। 28 अक्टूबर को तीन महीने में पौड़ी में ताबादला कर दिया गया है।जिससे वह मंगलवार से डॉक्टर को नही हटाने को लेकर धरना देंगे। कहा कि रामगढ़ भीमताल भवाली में एक ही बाल रोग विशेषज्ञ थी। कई ग्रामीण अपने बच्चे के इलाज को यहां आ रहे हैं। हर दिन 40 से 50 बच्चे इलाज को पहुँचते है। ऐसे में बाल रोग विशेषज्ञ को हटाना गलत है। कहा डॉक्टर को नही रोका गया तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। विधायक सरिता आर्या ने बताया की तीन महीने में तबादला किया जाना गलत है। इसको लेकर मंत्री से बात की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें